ऑल इंडिया नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट (अंडर-14 बालक-बालिका) में उत्तराखंड के देवांश वर्मा व रिया भाटिया ने दोहरा खिताब कब्जाया।
सेंट जोजफ्स एकेडमी चल रहे टूर्नामेंट में सभी वर्गों के फाइनल खेले गए। बालक अंडर-14 एकल वर्ग में उत्तराखंड के देवांश वर्मा ने अवयुक्त कोचर को सीधे सेटों में 6-3 व 6-1 से हराकर खिताब जीता। युगल वर्ग में देवांश वर्मा व वर्चस्व थपलियाल की जोड़ी ने अवयुक्त कोचर व अर्चित ओबरॉय की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4 व 7-6 (7-3) से हराकर खिताब अपने नाम किया।
बालिका अंडर-14 एकल वर्ग में रिया भाटिया ने आंध्र प्रदेश की तन्वी रेड्डी को 8-3 से हराकर खिताब कब्जाया। युगल वर्ग में रिया भाटिया व तन्वी रेड्डी की जोड़ी ने सृजन कोहली व कात्यायनी रावत को 7-3 से हराकर खिताब हासिल किया। समापन पर मुख्य अतिथि प्रांतीय उद्योग-व्यापार प्रतिनिधिमंडल के संरक्षक अनिल गोयल ने पुरस्कार वितरित किए।
इस दौरान सेंट जोजफ्स एकेडमी के प्रिंसिपल ब्रदर बाबू वर्गीज, टूर्नामेंट निदेशक राजीव यादव, रेफरी प्रदीप पंत, टेनिस प्रशिक्षक सोनू, मोनीष, उत्कर्ष, भावनेश नेगी आदि मौजूद थे।