बिहार के भागलपुर के सोमेश चौधरी कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 10 में 25 लाख रुपए जीतकर खेल छोड़ चुके हैं. उन्होंने मंगलवार 4 सितम्बर को प्रसारित हुए एपिसोड में 25 लाख रुपए जीत लिए थे, और आज उन्हें 50 लाख रुपए के सवाल का जवाब देना था. लेकिन आज बुधवार 5 सितम्बर को प्रसारित हुए एपिसोड में वे इस रकम वाले सवाल का जवाब देने से चूक गए. सोमेश को इस सवाल का जवाब पता नहीं था, जिसके बाद उन्होंने अपनी जीती हुई 25 लाख की रकम के साथ खेल छोड़ने का फैसला किया.
सोमेश से KBC – 10 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 14वां सवाल पूछा था कि किस व्यक्ति को बिना किसी से साझा किए दो अलग-अलग क्षेत्रों में नोबेल पुरस्कार मिला है. यह सवाल 50 लाख रुपए की इनामी रकम के लिए था. हालांकि सोमेश को इसका जवाब पता नहीं था, और उन्होंने अपनी सभी लाइफलाइन पहले ही इस्तेमाल कर ली थी. इसी वजह से उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला लिया. वैसे इस सवाल का सही जवाब लिनस पॉलिंग था. उन्हें रसायन और शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला है.
बता दें कि 10वें सीजन के फर्स्ट एपिसोड की शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन के साथ बिहार के भागलपुर के सोमेश चौधरी बैठे. केबीसी ने इस शो में सोमेश के पिताजी दिलीप कुमार चौधरी, सोमेश का जोड़ीदार बूढ़़ानाथ निवासी जीतेन्द्र कुमार गुप्ता को भी बुलाया था जो टीवी स्क्रीन पर दिखाये दिये. हॉट सीट पर बैठे सोमेश उस समय सरप्राइज हो गये जब केबसी ने उनके बड़े भाई मुकेश कुमार चौधरी को मंच पर बुलाया. टीवी स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन के साथ अपने बिहार के इस युवा को देखकर लोगों में उत्साह बढ़ गया.
सोमेश का घर भागलपुर के वृंदावन कॉलोनी, हुसैनाबाद में है. पैतृक गांव मकससपुर प्रखंड जगदीशपुर में है. सोमेश कुमार चौधरी अभी न्यू कूच बिहार (बंगाल) में टिकट परीक्षक के पद पर कार्यरत है.