बिग बॉस के इस 12 वे सीजन का आगाज काफी धमकदार हुआ है. अभी शो शुरू हुए तीन दिन ही हुए है और घर के अंदर झगड़ा अपनी चरम सीमा पर पहुँच चुका है.बिग बॉस में हर साल कोई न कोई ऐसा प्रतियोगी आ ही जाता है जो शुरुआत से ही घरवालों की नाक में दम करके रखता है. पांचवे सीजन में पूजा मिश्रा और अर्शी खान और अब इस बार खान बहनें सबा और सोमी खान ने शुरुआत घरवालों के साथ पंगे लेने शुरू कर दिए है. जिसकी वजह घरवालों को अब परेशानी होनी शुरू हो गयी है.
श्रीसंत से हुई थी सबसे पहले भिड़त
खान बहनों की सबसे पहले पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के साथ भिड़त हुई. इन दोनों ने मिलकर श्रीसंत के साथ एक प्रैंक किया जिस पर श्रीसंत बहुत बुरी तरह नाराज़ हो गए. जिसके बाद पहले तो उनकी इन दोनों से जमकर बहस हुई और फिर उन्होंने अपना माइक भी उतार कर फेंक दिया और घर से बाहर निकलने की जिद करने लगे. घरवालों के समझाने के बाद वह थोड़े शांत हुए.
यही नहीं थमा विवाद
सबा और सोमी खान के विवाद का सिलसिला यहीं नहीं थमा उन्होंने श्रीसंत के बाद सेलिब्रिटी प्रतिभागी सृष्टि रोड़े से लड़ाई कर ली. वह जब कमरे में बैठी हुई थी तो सबा ने सृष्टि को बहुत बुरा भला कहा जिसके बाद उन दोनों के बिच बहुत गरमागरम बहस भी हो गयी. हालाँकि मामला बढ़ने से पहले ही सृष्टि ने कमरे से उठकर जाना ही बेहतर समझा।
श्रीसंत के साथ आये बाकी घरवाले
श्रीसंत और सोमी खान के झगडे में सभी घरवाले श्रीसंत की तरफ से ही बोलते हुए नज़र आये जब सोमी ने श्रीसंत की परवरिश पर सवाल उठाया तो दीपक ठाकुर भी इस झगडे में कूद पड़े और उन्होंने सोमी को बहुत खरी खोटी सुनाई।हालंकि बाकी घरवालों ने दीपक को इस विवाद में न पड़ने की सलाह दी