नई दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने अगस्त, 2016 के लिए कच्चे तेल एवं पेट्रोलियम उत्पादों के अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों की समीक्षा की है। पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) में वितरित होने वाले केरोसीन के मामले में अंडर-रिकवरी (नुकसान) सितंबर, 2016 में प्रति लीटर 10.03 रुपये रहेगी (पिछले महीने यह प्रति लीटर 11.49 रुपये थी)। डीबीटीएल के तहत ग्राहक को नकद हस्तांतरण 41.44 रुपये का होगा, जिनमें से 7.46 रुपये सरकार द्वारा ग्राहकों को घरेलू एलपीजी पर दी जाने वाली नकद भरपाई के रूप में होंगे, जबकि 33.98 रुपये ‘बगैर क्षतिपूर्ति वाली लागत’ के मद में ओएमसी द्वारा उपभोक्ताओं को घरेलू एलपीजी पर दी जाने वाली नकद भरपाई के रूप में होंगे।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) की उत्पाद-वार अंडर-रिकवरी कुछ इस तरह है:
उत्पाद | इकाई | अंडर/ (ओवर) रिकवरी (1 सितंबर, 2016 से प्रभावी) | डीबीटीएल के तहत ग्राहक को नकद हस्तांतरण (1 सितंबर,2016 से प्रभावी) |
पीडीएस केरोसीन* | (रुपये प्रति लीटर) | 10.03 | – |
उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा घरेलू एलपीजी पर नकद भरपाई ** | (रुपये प्रति सिलेंडर) | – | 7.46 |
‘बगैर क्षतिपूर्ति वाली लागत’ के मद में ओएमसी द्वारा उपभोक्ताओं को घरेलू एलपीजी पर नकद भरपाई** | (रुपये प्रति सिलेंडर) | – | 33.98 |
* अंडर (ओवर) रिकवरी मुम्बई बाजार के लिए है।
** नकद सब्सिडी दिल्ली बाजार के लिए है।
वर्ष 2015-16 के दौरान अंडर-रिकवरी/डीबीटीएल सब्सिडी 27,571 करोड़ रुपये रही है, जबकि वर्ष 2014-15 में यह राशि 76,285 करोड़ रुपये थी।