देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद देहरादून को 31 अगस्त 2015 तक 4 लाख 50 हजार आधार नम्बर एकत्रित करने के लक्ष्य को नियत करने के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी को जानकारी दी गयी।वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव/मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी को जानकारी दी गयी कि 30 जून 2015 तक कुल 13,07089 आधार कार्ड तैयार किये गये है जिसके सापेक्ष इस कार्यालय द्वारा बूथ लेबल आफिसरों के माध्यम से घर-2 जाकर 4,19,079 मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्र किये जा चुके है। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में मुख्य कोषाधिकारी को जनपद के समस्त आहरण/वितरण अधिकारियों के माध्यम से नियत प्रारूप पर वांछित सूचना 31 जुलाई 2015 तक अनिवार्यतः प्राप्त करने तथा यदि सम्भव हो तो पेंशनरों के आधार नम्बर प्राप्त करवाने में सहयोग करने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी(बेसिक/माध्यमिक) को जनपद के समस्त स्कूलों/ कालेजों(राजकीय/अद्र्वराजकीय/प्राइवेट) के छात्र/छात्राओं के माध्यम से उनके परिवार के समस्त सदस्यों के आधार नम्बर आदि की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिला पूर्ति अधिकारी को राशन डीलरों के माध्यम से आधार नम्बर आदि की सूचना नियत प्रारूप पर तथा गैस एजेंसियों के माध्यम से भी एकत्र करने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा देहरादून, में वार्डनों के माध्यम से आधार नम्बरों अदि की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी स्वीप/ महाप्रबन्धक, उद्योग केन्द्र से उक्त कार्यक्रम का समय-2 पर व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्र0 झरना कमठान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्घित अधिकारी उपस्थित थे।