Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एपिसोड में हिना खान ने सबसे पहले एंट्री ली व घरवालों के साथ किया सवाल

मनोरंजन

मुंबई: आप सभी को बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस 12 का बीता एपिसोड एंटरटेमेंट से भरपूर था व बीते कल वीकेंड का वार देखने में सभी को मजा आया। ऐसे में कल बिग बॉस 11 की एक्स कंटेंस्टेंट हिना खान, कॉमेडियन भारती सिंह व सिंगर आदित्य नारायण ने सभी लोगों से बातें की व बीते कल का एपिसोड बहुत ज्यादा मजेदार रहा। बीते कल बिग बॉस के कंटेस्टेंट से हिना खान ने वार्ता की व उनके साथ मिलकर खूब मस्ती भी की। इसी के साथ बीते कल सलमान खान ने ऐलान किया कि श्रीसंत, श्रष्टि रोड़े व दीपिका कक्कड़,करणवीरइस सप्ताह सेफ हैं।

आप सभी को बता दें कि बीते कल के एपिसोड में हिना खान ने सबसे पहले एंट्री ली व घरवालों के साथ सवालात किए । जहां उन्होंने दीपिका कक्कड़ व जसलीन से करारे सवाल पूछें व दोनों उस पर भड़क गईं । हिना खान ने सबसे ज्यादा कड़ा सवाल जसलीन से पूछा जो वाकई में अजीब व दिलचस्प रहा । कल उन्होंने जसलीन से बोला कि ‘अनूप जलोटा ने घर से बेघर होने के बाद बोला कि जसलीन ने केवल यह रिश्ता बिग बॉस हाउस में आने के लिए बनाया था । ‘

हिना के इस सख्त सवाल ने एक मिनट के लिए तो जसलीन की बोलती बंद कर दी वहीं घरवालें भी दंग थें । इसके बाद जसलीन मथारू ने अपने बोल्ड अंदाज से इस कड़े सवाल का अच्छे से जवाब दिया व उन्होंने बोला कि ‘ऐसा नहीं है वह खुद दंग है कि अनूप जी ने ऐसा क्यों कहा । शायद वह नरवस हो गए होंगे व इसीलिए ऐसा बोला होगा । लेकिन वह जरूर इस बारे में उनसे बात करेंगी । ‘ उन्होंने बोला ‘मैं उन्हें किस करती हूँ गले लगती हूँ उनके साथ डेट पर जाती हूँ यह सब रिश्ता नहीं है तो क्या है । ‘

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More