लखनऊ: लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के प्रथम चरण में निर्वाचन हेतु नामांकन पत्रों की आज जांच की गयी, जिसमें सहारनपुर में दाखिल 20 नामांकन पत्रों में से 09 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिये गये। कैराना में दाखिल सभी 14 नामांकन पत्र सही पाये गये। मुजफ्फरनगर में 22 में से 12 नामांकन पत्र, बिजनौर में 16 में से 3 नामांकन पत्र, मेरठ में 15 में से 4 नामांकन पत्र रद्द किये गये। बागपत में सभी 13 नामांकन पत्र सही पाये गये। गाजियाबाद में 25 में से 13 नामांकन पत्र तथा गौतमबुद्धनगर में 21 में से 8 नामांकन पत्र जांच के बाद निरस्त कर दिये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 146 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे, जिसमें जांच के बाद 49 नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये। जांचोपरान्त कुल 97 नामांकन पत्र सही पाये गये। इस प्रकार अब सहारनपुर में 11 नामांकन पत्र, कैराना में 14 नामांकन पत्र, मुजफ्फरनगर में 10 नामांकन पत्र, बिजनौर में 13 नामांकन पत्र, मेरठ में 11 नामांकन पत्र, बागपत में 13 नामांकन पत्र, गाजियाबाद में 12 नामांकन पत्र तथा गौतमबुद्धनगर में कुल 13 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों के सही पाये गये।