हालांकि 349 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए संभलकर खेलते हुए 65 रन की साझेदारी की। रोहित के आउट के होने के बाद धवन ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों दूसरे के विकेट के लिए 212 रन साझेदारी कर टीम के स्कोर को 250 रन के पार पहुंचाया।
जब धवन और कोहली क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी। लेकिन 277 रन के स्कोर पर जैसे ही शिखर धवन का विकेट गिरा भारतीय टीम के विकेटो का पतझड़ शुरू हो गया। इस स्कोर पर भारतीय कप्तान धोनी बिना अपने खाते में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए।
धोनी के आउट होने के कुछ देर बाद विराट कोहली भी केन रिचर्डसन को अपना विकेट दे बैठे। हाल यह रहा कि टीम इंडिया ने अपने अंतिम 9 विकेट 46 रन के अंदर ही गवां दिए। इसका परिणाम यह रहा टीम इंडिया अपना जीता हुआ मैच हार गई।
इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल के आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ प्रहार और इससे पहले आरोन फिंच(107) के शतक तथा डेविड वार्नर और कप्तान स्टीवन स्मिथ के अर्धशतकों से आस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां सीरीज के चौथे वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करते हुए मेहमान टीम के सामने 349 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया।
हालांकि भारतीय तेज गेंदबाजों उमेश यादव और इशांत शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाले लेकिन मेलबोर्न वनडे के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी ओवर में पासा पलट दिया। मैेक्सवेल ने आखिरी ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ते हुए भारत को दबाव में ला दिया और एक ओवर में 18 रन जोड़े। युवा स्टार आलराउंडर ने 20 गेंदों की पारी में कुल छह चौके और एक छक्का जड़ते हुए ताबड़तोड़ 41 रन बनाए।