लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में आज 12 जिलों की 53 सीटों पर वोट डाले गए। कई लोगों ने चुनाव का बहिष्कार भी किया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।अपराह्न चार बजे तक औसतन करीब 55 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार बुंदेलखण्ड के जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर के साथ-साथ रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी और इलाहाबाद की 53 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। अपराह्न चार बजे तक लगभग 55 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
चौथे चरण में 680 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
चौथे चरण में 84 हजार महिला और 1032 अन्य समेत एक करोड़ 84 लाख मतदाता हैं। इस चरण में इलाहाबाद उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं खागा (फतेहपुर), मंझनपुर (कौशाम्बी) और कुंडा (प्रतापगढ़) में सबसे कम 6-6 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चौथे चरण में विभिन्न पार्टियों के शीर्ष नेताआें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी, बसपा मुखिया मायावती ,गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत अनेक केन्द्रीय मंत्रियों ने अपनी-अपनी पार्टियों के पक्ष में प्रचार कार्य में पूरी ताकत झोंक दी। हालांकि वर्ष 1998 के बाद यह पहला मौका है, जब सोनिया ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में चुनाव प्रचार नहीं किया।
इन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
चौथे चरण के चुनाव में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा (रामपुर खास), बाहुबली निर्दल प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (कुंडा), बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह (रायबरेली), विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य (उंचाहार), सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह (करछना) तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता गयाचरण दिनकर (नरैनी) शामिल हैं।
सुरक्षा की नजर से भारी पुलिस बल तैनात
निर्वाचन आयोग के अनुसार चौथे चरण में इस बार 18 से 19 साल के तीन लाख 26 हजार 473 मतदाता वोट डाल सकेंगे। चौथे चरण के मतदान के लिए कुल 12 हजार 492 मतदान केन्द्र और 19 हजार 487 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान की व्यवस्थाआें पर नजर रखने के लिए 51 पर्यवेक्षकों, 8 पुलिस पर्यवेक्षकों, 2090 सूक्ष्म पर्यवेक्षक, 1643 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 222 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 318 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। इस चरण के लिए 3609 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय बल तथा पुलिस बल तैनात किया गया है।
इतने प्रतिशत हुई वोटिंग:-
जिला प्रतिशत
रायबरेली 61%
प्रतापगढ़ 56%
कौशांबी 58.4%
इलाहाबाद 54.75%
जालौन 60%
झांसी 58.4%
ललितपुर 71%
महोबा 62%
बांदा 60.2%
हमीरपुर 61.50%
चित्रकूट 61.43%
फतेहपुर 58.74%
साभार: पंजाब केसरी
12 comments