देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने आज तहसील चकराता में आम जन मानस की समस्याएं सुनी जिसमें कुल 44 समस्याओं प्राप्त हुई जिसमें 20 का मौके पर निस्तारण किया तथा शेष 24 समस्याओं को 15 दिन के भीतर निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। सबसे अधिक समस्याएं सड़क, बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य से सम्बन्धि प्राप्त हुई। जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा रिकार्ड रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होने पाया कि रिकार्ड रूम की खिडकी की जाली टूटी हुई जिस पर उन्होने तत्काल तहसील भवन के रिकार्ड रूम में खिड़की जाली लगाने के निर्देश दिये ताकि रिकार्ड रूम में रखें दस्तावेज सुरक्षित रह सकें। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहे तथा जनता की जोभी समस्या आती है तो उसका निराकरण समबद्वता के साथ करेंउन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रहे तथा अपना कार्य समयबद्धता के साथ करें। उन्होने कहा कि यदि किसी अधिकारी की शिकायत प्रान्त होती है तो उसके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्रीय जनता द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि चकराता व त्यूणी मोटर मार्ग चकराता से लाखमण्डल मोटर मार्ग का सुधारीकरण का जो कार्य हो रहा है वह मानकों के अनुरूप नही किया जा रहा है। जिसकी ग्रामवासियों द्वारा उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि त्यूनी में 80 ग्राम पंचायते है जिसमें मात्र एक सामुदािसक स्वास्थय केन्द्र है तथा चकराता मेें भी 100 ग्राम पंचायतों का एक मात्र स्वास्थ्य केन्द्र है जिसमें डाक्टर एवं कर्मचारियों की कमी के कारण क्षेत्रीय जनता को स्वस्थ्य की काफी परेशनी है तथा गर्भवती महिलाओं को काफी रेशानी हो रही है तथा बच्चों का भी सही टीकारण नही हो पा रहा है। जिसमें डाक्छरों एवं कार्मिको को भेजने की मांग की गई जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय जनता को आश्वास्त किया कि उनकी समस्याओं का निराकरण के लिए वह अपने स्तर से शासन को अवगत करायेगें।
जिलाधिकारी द्वारा चकराता पुलिस थाने का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अभिलेखों को अभिलेख अपडेट रखने के निर्देश दिये। उन्होने संगीन मामलें के लिए राजस्व पुलिस को सहयोग करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चकराता अशोक कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान प्रभारी तहसीलदार केडी जोशी अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. चकराता सहीत सम्बन्धित अधिकारी व क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।