लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे कार्याें को गति देने, इन्हें और प्रभावी बनाने हेतु गत दिवस प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अरूण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रदेश में कार्यरत विकासात्मक सहयोगी संस्थाओं की बैठक का अयोजन किया गया। प्रदेश में कार्यरत विकासात्मक सहयोगी संस्थाओं को एकजुट करने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा ‘हेल्थ पार्टनर फोरम‘ का गठन किया गया है। जिनमें मुख्यतः यूनिसेफ, प्लान इण्डिया, माइक्रोन्यूट्रीएट इनीशीयेटिव, यू0एन0डी0पी0, इवीडेन्स एक्शन, वात्सल्य, पाथ, वाटर-एंड इण्डिया, आई हैट, यू0पी0टी0एस0यू0 इत्यादि शामिल है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि हेल्थ पार्टनर फोरम मेें शामिल विभिन्न संस्थाओं को उनके कार्य क्षेत्रों के अनुसार टेक्निकल सपोर्ट गु्रपों (टी0एस0जी0) में बांटा गया है। प्रत्येक टी0एस0जी0 के लिये एक सहयोगी संस्था को नोडल संस्था नियुक्त किया गया है। बैठक में टी0एस0जी0 द्वारा विगत 3-4 माह में स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यो एवं उपलब्धियों पर प्रस्तुतीकरण किया गया, जिनमें मुख्य रूप से परिवार नियोजन, सामुदायिक प्रक्रियाएं, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रचार प्रसार, बाल स्वास्थ्य, न्यूट्रीशन, नियमित टीकाकरण, मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर प्रस्तुतीकरण किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा हेल्थ पार्टनर फोरम के सदस्यों से अपेक्षा की गई कि वे प्राथमिक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रक्रियाओं के सुदृढ़ीकरण, सरकारी दिशा निर्देशों को विभिन्न स्तरों विशेषकर जनपद स्तरीय अधिकारियों तक पहुंचाने एवं कर्मचारियों को सहयोग, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में तकनीकी सहयोग, कार्यक्रम संचालन संबंधी फीडबैक, स्वास्थ्य कर्मचारियों की क्षमता निर्माण एवं कार्यक्रम संचालन की शक्तियों एवं कमियों का उल्लेख कर उससे निपटने हेतु निपटने हेतु सुझाव प्रस्तुत करें।
मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश श्री आलोक कुमार द्वारा विभिन्न संस्थाओं के आपसी समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी भी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रचार-प्रसार काफी कमजोर है जिसे क्रमबद्ध एवं वृहत रूप से चलाये जाने की आवश्यकता है उन्होंने इस हेतु हेल्थ पार्टनर फोरम की एक विशेष बैठक आयोजन करने हेतु निर्देश दिया।
प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश श्री अरूण कुमार सिन्हा द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लगाए जा रहे संसाधनों के अनुरूप परिणाम न आने का उल्लेख किया गया। उन्होंने कहा कि हेल्थ पार्टनर फोरम के प्रयासों से स्वास्थ्य के क्षेत्रों में व्याप्त संसाधनों का समुचित उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि फोरम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों से लोगों की अपेक्षाओं को उजगार किया जाना चाहिए। बैठक की मेजबानी प्लान इण्डिया द्वारा की गई।