देहरादून: गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बीएसएनएल अब तक फोर जी मोबाइल सेवा की शुरूआत नहीं कर सका है, वहीं लड़खड़ाती मोबाइल सेवाओं के बीच श्रीनगर गढ़वाल में एअरटेल ने 4जी सेवा शुरू कर दी है.
फोर जी सेवा की शुरूआत करते हुए एअरटेल के देहरादून पर्वतीय क्षेत्र अंतर्गत रूद्रप्रयाग, पौड़ी और चमोली जनपदों का जिम्मा देख रहे जैडएसएम तरूण अग्रवाल का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा में एक कदम आगे बढ़ते हुए एअरटेल ने 4 जी सेवाओं की शुरूआत कर दी है.
उन्होंने कहा कि एअरटेल ने हमेशा आगे रहते हुए गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में भी 4 जी सेवा की शुरूआत अन्य कम्पनियों के मुकाबले सबसे पहले की है. उन्होंने कहा कि मनोरंजन सहित अन्य सुविधाओं का एयरटेल 4जी सेवा के माध्यम से उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं.
गौरतलब है कि पूर्व में पहाड़ी क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाएं देने वाली भारत संचार निगम का ही एकछत्र राज रहा है, लेकिन गड़बड़ाती और लचर सेवाओं के कारण अन्य टेलीकॉम कम्पनियों को पहाड़ों में फलने फूलने का अवसर मिलता रहा है. यही वजह है कि लगातार निजी टेलीकॉम कम्पनियां पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर कनैक्टिविटी के साथ आकर्षक प्लान भी उपभोक्ताओं को देकर उन्हें अपने से जोड़ रही है.
हालांकि बार-बार पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में चरमराती हर टेलीकॉम ऑपरेटर की सेवाओं के कारण स्थानीय उपभोक्ताओं को खासा परेशान भी रहना पड़ता है, ऐसे में जब 3 जी सेवाएं जवाब दे रही हों तो एअरटेल की नई 4 जी सेवाएं कितना कारगर साबित हो पायेंगी ये आने वाला वक्त बतायेगा
उत्तराखण्ड ब्यूरो चीफ
कविन्द्र पयाल