लखनऊ: लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल देर रात तक चली नामांकन पत्रों की जांच में 175 नामांकन पत्र सही पाये गये तथा 158 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने बताया कि छठे चरण में कल नामांकन पत्रों की जांच के उपरान्त सुल्तानपुर में 8, प्रतापगढ़ में 17, फूलपुर (प्रयागराज) में 25, इलाहाबाद (प्रयागराज) में 9, अम्बेडकरनगर में 8, श्रावस्ती (बलरामपुर) में 9, डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) में 10, बस्ती में 8, संत कबीरनगर में 20, आजमगढ़ में 9, जौनपुर में 12, मछलीशहर (जौनपुर) में 3 तथा भदोही में 20 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छठे चरण में नामांकन पत्रों की जांच के उपरान्त सुल्तानपुर में कुल 15, प्रतापगढ़ में 8, फूलपुर (प्रयागराज) में 14, इलाहाबाद (प्रयागराज) में 14, अम्बेडकरनगर में 12, श्रावस्ती (बलरामपुर) में 10, डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) में 7, बस्ती में 12, संत कबीरनगर में 7, लालगंज (आजमगढ़) में 15, आजमगढ़ में 14, जौनपुर में 20, मछलीशहर (जौनपुर) में 15 तथा भदोही में 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये।