लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके सरकारी आवास पर नीदरलैण्ड्स के राजदूत श्री मार्टेन वैन डेन बर्ग ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और नीदरलैण्ड्स के प्रगाढ़ सम्बन्ध हंै। उन्होंने उत्तर प्रदेश व नीदरलैण्ड्स के बीच पूर्व में हुए एम0ओ0यू0 को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिये। इस एम0ओ0यू0 को 5 वर्षाें के लिए विस्तार देते हुए वर्ष 2024 तक आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय तथा नीदरलैण्ड्स के राजदूत ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज हुए एम0ओ0यू0 के माध्यम से उत्तर प्रदेश को नई तकनीक प्राप्त होगी, जिसका लाभ जनता को प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश असीम सम्भावनाओं वाला प्रदेश है, जहां विभिन्न सेक्टरों में कार्य के लिए अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ गन्ना, आलू, पुष्प उत्पादन एवं डेयरी उद्योग में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके किसानों की आय को दुगना किया जा सकता है। इसके अलावा, नीदरलैण्ड्स सरकार गंगा जी की सफाई तथा सीवेज ट्रीटमेन्ट में सहयोग प्रदान करेगी, जिससे मां गंगा अविरल और निर्मल होगी।
इस एम0ओ0यू0 के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, नगरीय विकास एवं अवस्थापना, जल प्रबन्धन, जलापूर्ति, जल स्रोतों की स्वच्छता व जलाशयों का पुनर्जीवीकरण, सीवेज ट्रीटमेंट, परिवहन प्रबन्धन व अवस्थापना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में रिन्यूबल इनर्जी को भी बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एम0ओ0यू0 केे तहत किए जाने वाले कार्यों से प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय में बढ़ोत्तरी करने के प्रयासों को गति मिलेगी। इस समझौते के फलस्वरूप कृषि उत्पादन बढ़ेगा, डेयरी उद्योग के आधुनिकीकरण एवं प्रसंस्करण उद्योगों को आधुनिक तकनीक हासिल होगी। इसके अलावा एग्रो प्रोसेसिंग उद्योग, खासतौर पर आलू पर आधारित इकाइयों की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग व प्रोत्साहन हेतु राज्य सरकार एवं नीदरलैण्ड्स द्वारा क्षमता विकास कार्यक्रम, प्रशिक्षण, शोध, कार्यशाला, गोष्ठियां एवं शैक्षिक यात्रा आदि आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही, सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पी0पी0पी0) को बढ़ावा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच सम्पन्न एम0ओ0यू0 से सम्बन्धित पत्रावलियों का आदान-प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने नीदरलैण्ड्स के राजदूत को प्रयागराज कुम्भ-2019 की एक पुस्तक भी भेंट की।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री आर0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।