लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत टीम-9 की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक नागरिक कोविड वैक्सीनेशन की पहली खुराक का कवच प्राप्त कर चुका है। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी, निगरानी समिति के सदस्य, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित वे सभी लोग बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कराया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद वाराणसी में महाशिवरात्रि के दृष्टिगत जिला प्रशासन आयोजन की समस्त तैयारियां कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुनिश्चित कराए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सी0एम0 हेल्पलाइन के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अन्तराल पर संवाद किया जाए। होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, मेडिसिन किट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।
बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 5,052 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 10,398 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 41,795 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 02 लाख 03 हजार 856 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 09 करोड़ 98 लाख 52 हजार 312 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।
राज्य में गत दिवस तक 26 करोड़ 32 लाख 45 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 10 करोड़ 40 लाख 47 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार, लगभग 70.58 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 14 करोड़ 79 लाख 47 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी की 100.35 प्रतिशत है।
विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 97 लाख 56 हजार से अधिक किशोरों ने कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 38,671 किशोरों ने द्वितीय डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में अब तक कुल 97 लाख 94 हजार 903 डोज लगायी जा चुकी है। 14 लाख 55 हजार से अधिक पात्र लोगों ने प्रिकॉशन डोज भी प्राप्त कर ली है।