लखनऊ: द्वितीय चरण में 09 जिलों के 08 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या-1,41,94,132 (एक करोड़ इक्तालिस लाख चैरान्बे हजार एक सौ बत्तीस )।
- पुरूष मतदाताओं की संख्या- 76,36,857 (छिहत्तर लाख छत्तीस हजार आठ सौ सत्तावन), महिला मतदाताओं की संख्या- 65,56,504 (पैसठ लाख छप्पन हजार पाॅच सौ चार) तथा थर्ड जेन्डर की संख्या- 771 है।
- मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक।
- आगरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या- 19,34,850
- नगीना लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या- 15,84,111
- मतदान केन्द्रों की संख्या- 8,751
- मतदेय स्थलों की संख्या- 16,163
- कुल प्रत्याशियों की संख्या- 85, जिसमें नगीना में 07, अमरोहा में 10, बुलंदशहर में 09, अलीगढ़ में 14, हाथरस में 08, मथुरा 13, फतेहपुर सीकरी में 15 तथा आगरा में 09 प्रत्याशी हैं।
- महिला प्रत्याशियों की संख्या-10
- द्वितीय चरण में प्रमुख रूप से बी0जे0पी0 के 08 प्रत्याशी, कांग्रेस-08, बी0एस0पी0-06, एस0पी0-01, आर0एल0डी0-01 तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
- क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या- 3,314
- मतदेय स्थलों की संख्या जहां कैमरे लगाये गये हैं- (1) डिजिटल कैमरों की संख्या-1121 (2) वीडियो कैमरों की संख्या- 781 तथा (3) वेब कास्टिंग-1614
- माइक्रो आबजर्वर की संख्या-1,598
- मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट की संख्या (आरक्षित सहित)-बैलट यूनिट (ठन्) 19,367, कन्ट्रोल यूनिट ;ब्न्द्ध 19,348 तथा वी0वी0पैट ;टटच्।ज्द्ध 20,527
- इस बार शत प्रतिशत मतदेय स्थलों पर वी0वी0पैट का प्रयोग किया जाएगा।
- सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या- 1346, जोनल मजिस्ट्रेट – 187, स्टैटिक मजिस्ट्रेट-617
- सामान्य प्रेक्षक की संख्या-8, पुलिस प्रेक्षक-4, व्यय प्रेक्षक-8, सहायक व्यय प्रेक्षक-41 की तैनाती।
- मतदान कार्य में लगे कार्मिकों की संख्या-1,06,203
- मतदान कार्य में लगे वाहनों की संख्या- हल्के वाहन- 3,180 तथा भारी वाहन-4,136
- स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती की गयी है।
- 18 अप्रैल को मतदान वाले जिलांे में निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने, सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं दुकानें बंद रहेंगी।