देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में ‘‘ये है लालीपोप‘‘ फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड का सौन्दर्य फिल्माकारो के अनुकूल है, राज्य की फिल्म नीति तैयार कर दी गई है फिल्म विकास परिषद का गठन किया गया है। राज्य में फिल्मांकन के लिये राज्य सरकार द्वारा अनेक सहूलियते दी जा रही है। राज्य में अधिक से अधिक लोग फिल्म निर्माण के लिये आये तथा इससे राज्य के पर्यटन व्यवसाय को भी मजबूती मिले यह हमारा प्रयास है।
इस अवसर पर सचिव सूचना विनोद शर्मा, उत्तराखण्ड फिल्म परिषद के उपाध्यक्ष हेमन्त पाण्डे, उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चैयरमैन गौरव द्विवेदी, फिल्म निर्माता मनोज शर्मा, फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, प्रभारी सोशल मीडिया हरपाल रावत, फिल्म विकास परिषद के सदस्य सतीश शर्मा के साथ ही अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे।