बुरिराम: भारत की एकमात्र रेसिंग टीम ‘आईडेमिट्सु होंडा रेसिंग इंडिया’ के राइडर राजीव सेथु ने एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियशिप (एआरआरसी) के तीसरे राउंड के रेस-2 में 12वां स्थान हासिल किया।
एशिया प्रोडक्शन 250 क्लास में तीसरे ग्रीड से रेस की शुरूआत करने वाले राजीव पहले छह लैप तक टॉप-10 रेसरों में आठवें नंबर पर थे, लेकिन इसके बाद वह 10वें और फिर 19:09:764 के समय के साथ 12वें नंबर पर रहे।
राजीव ने अपने तालिका में चार अंक और जोड़ते हुए टॉप-14 में रहकर रेस का समापन किया। उनके अब 22 प्वाइंटस हो गए हैं। होंडा की टीम भी 22 प्वाइंट्स के 15 टीमों की अंकतालिका में सातवें नंबर पर रही।
राजीव के टीम साथी सेंथिल कुमार को एपी250 सीसी बाइक वर्ग में 19:51:587 के समय के साथ 21वें स्थान से संतोष करना पड़ा। एआरआसी का अगला राउंड 28 जून से जापान के सुजुका सर्किट पर होगा।