16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आगामी माह नवम्बर, 2016 में होने वाले विधान सभा सत्र की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुएः विधान सभा अध्यक्ष

उत्तराखंड

देहरादून: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आगामी माह नवम्बर, 2016 में होने वाले विधान सभा सत्र की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में गैरसैंण पहुॅचनेे वाले राष्ट्रीय मार्गों एवं सम्पर्क मार्गों की स्थिति के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा हुई। अध्यक्ष विधान सभा ने कर्णप्रयाग-गैरसैंण, चैखुटिया-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग को ठीक रखने के निर्देश लो0नि0वि0 को दिये। उन्होंने गैरसैंण में अवस्थित लो0नि0वि0 तथा वन विभाग के डाक बंगलों को भी व्यवस्थित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये तथा गैरसैंण स्थित होटल के कक्षों को भी आरक्षित करने के निर्देश जिलाधिकारी चमोली को दिये।
पेयजल व्यवस्था में चर्चा के दौरान भराड़ीसैंण स्थित विधायक आवासों में पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, तथा गैरसैंण तथा उसके आस-पास भी पानी की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिये। विधान सभा उपाध्यक्ष डाॅ0 अनसूया मैखुरी ने निर्माण से प्रभावित क्षतिग्रस्त ग्राम-परवाड़ी तथा सिराणगांव की पेयजल योजनाओं को सत्र से पूर्व ठीक कराने के निर्देश दिये।
मुख्य विधान सभा भवन में अवशेष कार्य सम्पादन हेतु कार्यदायी संस्था एन0बी0सी0सी0 को धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिये गये तथा भराड़ीसैंण में निर्मित 30 अतिरिक्त अन्य विधायक आवासों में भी बैड, फर्नीचर आदि व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश एन0बी0सी0सी0 को दिये। विगत सत्र में 30 विधायक आवास उपयोग में लाये गये थे।
वीआईपी आवागमन एवं विधान सभा सत्र के कार्यों के सम्पादन हेतु जिलाधिकारी को 5 बसें तथा 20 हल्के वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। बसें गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा उपलब्ध कराई जायेंगी।
मीडिया के रूकने एवं आवागमन की व्यवस्था के सम्बन्ध में महानिदेशक/आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनोद शर्मा ने अवगत कराया, कि कालेश्वर (कर्णप्रयाग) गढ़वाल मण्डल विकास निगम के आवास गृह में पत्रकारों के रूकने की व्यवस्था की जायेगी तथा पत्रकारों के आवागमन हेतु वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। श्री शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि समाचारों के सम्प्रेषण हेतु विधान सभा परिसर में अवस्थित मीडिया कक्ष को आधुनिक संचार माध्यम से सुसज्जित किया जायेगा।
विद्युत व्यवस्था की चर्चा के दौरान पावर कारपोरेशन के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि दिवालीखाल खाल से 33 केवी सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति नियमित बनाये रखने के लिए अतिरिक्त जनरेटर की व्यवस्था की जा रही है। विधान सभा अध्यक्ष द्वारा विधान सभा परिसर में थ्री-फेज लाईन करने के निर्देश दिये गये।
अध्यक्ष विधान सभा द्वारा संचार व्यवस्था की चर्चा के दौरान बी0एस0एन0एल0 के अधिकारियों को सत्र के दौरान ब्राडबैण्ड सुविधा एवं वाई-फाई कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। सचिव विधान सभा जगदीश चन्द्र द्वारा जानकारी दी गई कि विधान सभा में 5ग16 लाईनों वाली क्षमता का ई0पी0बी0एक्स0 सिस्टम लगाने के लिए बी0एस0एन0एल0 से समन्वय स्थापित किया गया है।
विधान सभा उपाध्यक्ष डाॅ0 अनसूया प्रसाद मैखुरी द्वारा क्षेत्र से लगे गांव माइथान एवं बंछुवावाण में भी संचार सुविधाएॅं सुनिश्चित करने के निर्देश बी0एस0एन0एल0 अधिकारी को दिये गये।
स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बन्ध में महानिदेशक डाॅ कुसुम नरियाल द्वारा अवगत कराया गया कि परिसर के आस-पास 10 बैड केे अस्थायी अस्पताल, फिजीशियन तथा ह्दय रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान एम्बुलेंस एवं 108 की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
विधान सभा सत्र के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी चमोली के निवर्तन में 50 लाख रूपये की धनराशि जारी करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सचिव गृह/कमिश्नर गढ़वाल विनोद शर्मा, सचिव विधान सभा जगदीश चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी, आई0जी0 गढ़वाल संजय गुंज्याल, अपर सचिव राज्य सम्पत्ति विनय शंकर पाण्डे, आई0जी0 आईएनटी एपी अंशुमन, जिलाधिकारी चमोली विनोद सुमन, एस0पी0चमोली प्रीति प्रियदर्शिनी, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 कुसुम नरियाल, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More