देहरादून: श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद देहरादून एवं हरिद्वार की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक ली गयी।
श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड ने बताया कि उक्त बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गयाः-
- चारधाम यात्रा रुट पर चिन्हित्त 43 बोटल नेक पर परिवहन एवं लोकनिर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर चेतावनी बोर्ड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सिंहद्वार, हरिद्वार से नटराज चौक, ऋषिकेश तक रुट को 8 से 10 सेक्टरों में बांटा जायेगा एवं ड्यूटी हेतु आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा। सेक्टर प्रभारी के निगरानी में ड्यूटी लगाई जायेगी। सेक्टर प्रभारी का दायित्व होगा कि यातायात सुचारु रुप से चले एवं जाम की स्थिति न हो। जाम की स्थिति उत्तपन्न होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
- चारधाम यात्रा सीजन के दौरान ऋषिकेश, रायवाला, लक्ष्मणझूला एवं मुनिकीरेती क्षेत्र मे यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने हेतु श्री प्रमेन्द्र डोभाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देहरादून को नोडल अधिकारी बनाते हुये यात्रा सीजन के दौरान ऋषिकेश में नियुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- पुलिस अधीक्षक, यातायात, हरिद्वार एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, देहरादून को आपस में समन्वय स्थापित कर यातायात सुचारु रुप से संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया
- यात्रा सीजन के दौरान हाईवे पर यातायात व्यवस्था हेतु 03 शिफ्टों में ड्यूयी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- भारी वाहनों की एन्ट्री रात्रि 10 बजे के बाद की जाये।
- ऋषिकेश बाईपास पर वन-वे की व्यवस्था लागू की जाये।
बैठक में श्री अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री केवल खुराना, पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात, श्रीमती निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, श्री मंजुनाथ टी0सी, पुलिस अधीक्षक यातायात, हरिद्वार एवं श्री प्रकाश चन्द्र आर्य, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून सहित यातायात के अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।