रायपुर: योग को लेकर विश्व रिकार्ड बनाने के लिए आज औद्योगिक नगरी भिलाई में जन सैलाब उमड़ पड़ा। योग गुरू बाबा रामदेव के साथ योग करने और रिकार्ड बनाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। वैसे तो यहां तीन दिनों से बाबा का योग शिविर चल रहा था। पहले दिन से ही लोगों ने योग शिविर में विशेष दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी थी। शिविर में पहले दिन ही बारिश की आंख मिचैली के बीच दो घंटे तक लोग बैठे रहे। बाबा रामदेव ने सूर्य नमस्कार के साथ पहले दिन प्राणायम, योगिक- जोगिक, 12 तरह की दंड बैठक, सूक्ष्म व्यायाम सहित अन्य आसन भी सिखाए। योग शिविर के अंतिम दिन गुरूवार को लोगों की योग के प्रति दिवानगी देखते ही बनती थी। नेता, मंत्री, अधिकारी और जनप्रतिनिधि ही नहीं बल्कि सुरक्षा बलों के जवानों व आम जनता ने बाबा के साथ कदम से कदम मिलाकर योग किया। नजारा ऐसा कि कहीं गोद में छोटे बच्चे को लेकर महिलाएं योग कर रही थी, तो कहीं छोटे-छोटे बच्चे भी योग करते हुए दिखे। इसी का नतीजा रहा कि कुछ ही घंटों में लोगों ने एक या दो नहीं बल्कि सात विश्व रिकाॅर्ड बना डाले। योग शिविर में शामिल अर्धसैनिक बलों के जवानों ने भी फूर्ति दिखाई। कई ऐसे आसन थे जो मंच से योग गुरु ने किए और हुबहू उसे सिपर्फ जवान ही कर पाए। शीर्षासन, दंड आसन जैसे कठिन आसनों को कुछ जवानों ने कापफी आसानी से किया। जवानों ने बताया कि अपनी डयूटी के दौरान खुद को तनावमुक्त रखने जवानों ने अपनी दिनचर्या में योग को कापफी पहले ही शामिल कर लिया है।