लखनऊ: ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 25-05-2018 को जनपद बरेली का भ्रमण किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाइन परिसर बरेली के नवनिर्मित ‘मनोरंजन कक्ष’ व् ‘ई-चालान पेमेंट’ का उद्घाटन किया गया। यातायात संबंधी काटे गये चालान का शमन शुल्क स्वाइप मशीन (भ्क्थ्ब् बैंक) के माध्यम से मौके पर एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से भुगतान किया जा सकेगा तथा भुगतान की जानकारी एसएमएस द्वारा तत्काल शुल्क अदाकर्ता को मोबाइल पर प्राप्त होगी। इस मुहिम से यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस विभाग में किये जा रहे सुधारों के प्रयास के सम्बन्ध में अपने निम्न जानकारी दी गयी:-
- उत्तर प्रदेश अब नये डिजीटल युग में प्रवेश कर रहा है।
- ई-चालान से शहर की नयी यातायात व्यवस्था शहर की स्मार्ट स्थिति को दर्शायेगी।
- निकट भविष्य में पूरे प्रदेश में ई-चालान व्यवस्था का प्रारम्भ होगा।
- आने वाले समय में महिलाओं की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए महिला बटालियन स्थापित की जायेगी।
- डायल 100 का रिस्पाॅस टाइम आने वाले समय में 10 मिनट का होगा।
- विवेचना में अपेक्षित सुधार के लिए क्षेत्राधिकारी स्तर तक के विवेचकों को सीबीआई से प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।
- जनपद में ई-चालान व्यवस्था के प्रारम्भ करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सोच की सराहना करते हुए कहा कि टेक्नोलोजी के प्रयोग से भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी।
- उत्तर प्रदेश के बहुत से लोग विदेशों में निवास करते हैं, उनकी पुलिस सम्बन्धी समस्या के समाधान हेतु /न्च्च्वसछत्प् नामक ट्विटर हैण्डल का शुभारम्भ किया गया है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल कराया जा सकें।
- पुलिस कर्मियों के सर्वागिण विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर श्री प्रेमप्रकाश अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, श्री धु्रवकान्त ठाकुर, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, श्री वीरेन्द्र कुमार जिलाधिकारी बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी एवं जनपद बरेली में नियुक्त समस्त अधिकारीगण मौजूद थे।