हरिद्वार: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिपुर कलां में नवनिर्मित अद्भुत मंदिर का उद्घाटन करते हुए कहा कि महापुरूषों एवं संतो के द्वारा मानवता के
कल्याण के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयासों की कड़ी में यह भव्य मंदिर मील का स्तंभ है।
अर्द्धकुम्भ 2016 हरिद्वार के पावन अवसर पर हरिहरपुर कलां में स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज की जनलोक-कल्याणकारी कल्पनाओं का साकार रूप, परम्पराओं का प्रतीक, अद्वितीय अद्भूत मन्दिर का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड प्राचीन काल से ही देशभर के लोगों की आस्था का केन्द्र रही है। उन्होनें कहा कि मैं उस धरती का पुत्र हूॅ जहाॅ भोले शंकर वास करते है। उत्तराखण्ड के धार्मिक स्थलों हमारे गौरव के प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री ने मंदिर के निर्माणकर्ता अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोई निष्काम योगी ही ऐसा विलक्षण व भव्य कार्य कर सकता है। उन्होनें कहा कि लोग दूर-दूर से हरिद्वार मे तीर्थ के लिए आते है ऐसे में इस भव्य मन्दिर के दर्शन कर पुण्य के भागीदार होंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिपुर कलां के लिए वर्ष 2017-18 तक सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा। उन्होनें महाराज द्वारा बहादराबाद में बनाये गये भूमानन्द अस्पताल को मानवता की सेवा में उठाया गया उल्लेखनीय कदम बताया।