देहरादून: परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित रेमन सर्कस का उद्घाटन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधिवत रूप से रिबन काट कर किया।
कार्यकम को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके सर्कस का उद्घाटन करते हुए उन्हें काफी खुशी मिली है।उन्होंने कहा कि जीवन की सच्चाई को सर्कस दिखाता है। जैसे जीवन में खुशी व गम आते हैं, ठीक उसी प्रकार हर पहलू को सर्कस में दिखाया जाता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के चेहरों से मुस्कान गायब हो गई है। प्राचीन मनोरंजन के साधन विलुप्त होते जा रहे हैं और लोग टीवी और मोबाइल में सिमट गए हैं। बावजूद सर्कस की प्रासंगिकता आज भी बरकरार है और सर्कस के जोकर की गुदगुदाने वाली हरकतें बच्चों से लेकर बड़ों को आज भी अपनी ओर खींचती हैं।
कार्यक्रम के दौरान सर्कस मालिक की ओर से रेमन सर्कस पर प्रकाश डाला गया। सर्कस मनोरंजन के साथ नये-नये प्रतिभा को सामने लाने का कार्य करती है।उद्घाटन के मौके पर सर्कस के जांबाज कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कारनामों से दर्शकों ने दांतो तले अंगुलियां दबा ली। सर्कस के बीच-बीच में जोकरों की टीम ने अपने अंदाज में दर्शकों को जमकर गुदगुदाया। इस मौके पर सर्कस प्रबंधन समिति के अलावे स्थानीय लोग मौजूद थे।