लखनऊः संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के नवीन ओ.पी.डी ब्लाक में आज जेरियाट्रिक हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया गया। यह सहायता पटल सभी वृद्ध व वरिष्ठ नागरिकों को ओ.पी.डी में दिखाने के लिए हर संभव सहायता देने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। जेरियाट्रिक हेल्पडेस्क का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो0 आर.के.धीमन ने परंपरागत रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 गौरव अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक डा0 वी.के. पालीवाल व भ्मसचंहम प्दकपं के राज्य प्रमुख श्री ए.के. सिंह अन्य संकाय सदस्य व स्टाफ भी उपस्थित थे।
निदेशक एस0जी0पी0जी0आई0 ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वृद्धावस्था पर किये गये अध्ययन के अनुसार भारत में तीन में से हर दो वरिष्ठ नागरिक किसी न किसी प्रकार की लंबी व पुरानी बीमारी से पीड़ित होते हैं जिसके उपचार हेतु उन्हें अस्पतालों में चिकित्सक से परामर्श हेतु नियमित रूप से जाना होता है। समाज के इस वर्ग को अस्पताल पहुंचने पर पंजीेकरण इत्यादि औपचारिकताएं पूरी करने अथवा चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करने में सहायता के लिए इस सहायता पटल को स्थापित किया गया है। यह पटल गैर लाभीय संस्था भ्मसचंहम प्दकपं के सहयोग से स्थापित किया गया है।