ऋषिकेश: श्री विजय गोयल निदेशक (कार्मिक) टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने पाॅवर स्पोटर्स कन्ट्रोल बोर्ड विद्युत मंत्रालय के तत्वाधान में ऋषिकेश में आयोजित की जा रही है 23वीं अंतर केद्रींय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की वाॅलीबाल प्रतियोगिता का उद्धाटन किया। श्री गोयल ने पाॅवर स्पोटर्स कन्ट्रोल बोर्ड का ध्वज फहराया व प्रतियोगिता के शुभारम्भ की विधिवत घोषणा करने के साथ ही खिलाडियों को खेल भावना की शपथ दिलाई तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री एच.एल भारज, अधिशासी निदेशक (सेवाएं/सा0 एवं पर्या0), श्री मुहर मणि, महाप्रबन्धक (ओ0एम0एस0), श्री सी. मिन्ज महाप्रबन्धक (कार्मिक), श्री एन.के. प्रसाद, अपर महाप्रबन्धक (का0 एवं प्रशा0) उपस्थित रहे। श्री एन.के. प्रसाद, अपर महाप्रबन्धक स्वागत संबोधन प्रेषित किया।
उल्लेखनीय है कि 19 से 21 दिसम्बर 2018 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय सरकार सहित कुल 11 टीमे प्रतिभाग कर रही है जिनका विवरण इस प्रकार हैः एनएचपीसी (NHPC), पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया लिमिटेड (PGCIL), भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), पाॅवर फाईनंेस कॅारपोरेशन (PFC), रूरल इलैक्ट्रिफेकेशन काॅरपोरेशन (REC), के्रदªीय विद्युत प्राधिकरण (CEP), पोस्को (POSOCO), सतलुज जल विद्युत निगम लि0 (SJVNL), दामोदर वैली काॅरपोरेशन (DVC) तथा आयोजक टीम – टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL)।
आज 19.12.2018 को खेले गये मैचो मे पुल A मे THDCIL ने CEA को 25/20 तथा 25/17 के अन्तर से हराया। वहीं पुल A का दूसरा मैच BBMB ने PFC को 25/02 तथा 25/02 के अन्तर से हराया। वही पुल B में SJVNL ने DVC को 25/12 तथा 25/19 के अन्तर से हराया। वहीं पुल B का दूसरा मैच PGCIL ने POSOCO को 25/08 तथा 25/17 के अन्तर से हराया।