24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आईएनसीएए ने अर्जेंटीना के मार डेल प्लाटा फिल्म फेस्टिवल एंड वेंटाना सुर 2019 में भाग लेने के भारत को आमंत्रित किया

देश-विदेश

नई दिल्ली: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के स्वर्ण जयंती संस्करण के लिए आउटरीच कार्यक्रम के तहत भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव(टीआईएफएफ)2019के दौरान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माण उद्योग के तमाम प्रमुख हितधारकों के साथ मुलाकात की और उन्हें प्रस्तावित महोत्सव के बारे में अवगत कराया। इन बैठकों का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थापितभारतीय पैवेलियन में किया गया।टोरंटोओंटारियो कीपर्यटन, संस्कृति और खेल मंत्रीसुश्री लिसा मैकलॉयड भारतीय पैवेलियन का दौरा करने वाली प्रमुख हस्तियों में शामिल थीं। मंत्री कोआईएफएफआई 2019 की गतिविधियों  और उसकी50वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों से अवगत कराया।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image001BAPA.jpg

भारत-अर्जेंटीना सहयोग की संभावनाएं

      भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इससे पहलेअर्जेंटीना के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिनेमा एंड ऑडियोविजुअल्स आर्ट्स- आईएनसीएए (इंस्टीट्यूटो नेसिनल डि सिने आर्टेस ऑडिओविजुअल्स) कीकार्यकारी निदेशकसुश्री विवियाना ए डिरॉलीऔर अंतर्राष्ट्रीय मामलों के समन्वयकश्री डिएगो माराम्बियो अवारिया से मुलाकात की। इस बैठक का उद्देश्य आईएफएफआई2019 के लिए अर्जेंटीना सरकार तक पहुंचने के लिए आईएनसीएए की मदद लेना, भारत और अर्जेंटीना के बीच सह-प्रोडक्शन संधि के लिए संभावनाएंतलाशना और दोनों देशों के बीच संभावनाओं का आदान-प्रदान था। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें भारत सरकार की सभी नीतिगत ढांचों एवं पहलों के बारे में अवगत कराया जिसमें शूटिंग की सुगमता और एक ही जगह शूटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेब पोर्टल- www.ffo.gov.in आदि शामिल थे। इसके अलावा उन्हें आईएफएफआईकी 50वीं वर्षगांठ के लिए सरकार द्वारा की गई तैयारियों के बारे में बताया गया।

आईएनसीएए ने कहा कि भारत को अर्जेंटीना के प्रीमियर फिल्म महोत्सव- मार डेल प्लाटा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 और वेन्टाना सुर 2019 मेंभी भाग लेना चाहिए।जिसमें पूरे लैटिन अमेरिकी समुदाय भाग ले रहा है।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की प्रमुख (विपणन एवं विज्ञापन)सुश्री जना वोल्फ से भी मुलाकात की और बर्लिनेल 2020 में भारत कीप्रमुख उपस्थिति की संभावनाओं पर चर्चा की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने दिनभर विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों औरफिल्म महोत्सवों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की जिसमेंटीआईएफएफ2019 के चीनी प्रतिनिधिमंडल,पोलिश फिल्म इस्टीट्यूशन,ओंटारियो क्रिएट्स, मुलन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल,एडलर प्रोडक्शंस कीसीईओ/अध्यक्षसुश्री मैरी एडलर,फिल्म्स एंजल्स स्टूडियो के निर्माताश्री जेनिस कलेज्स आदि शामिल हैं।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image003ZYNP.jpg

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More