बुलन्दशहर: दिनांक 19.05.2016 को श्री देवकी नन्दन शर्मा सचिव साधन सहकारी समिति लिमिटिड शाहपुर कलां ने रि0चैकी खुर्जा जंक्शन थाना खुर्जा नगर पर मु0अ0सं0 348/2016 धारा 392/411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था जिसमें वादी उपरोक्त ने बताया कि लाल रंग की प्लसर मोटर साईकिल पर सवार 03 अज्ञात बदमाशो द्वारा मोटर साईकिल में टक्कर मारकर, तमंचो से आतंंिकंत कर 10 लाख कैश व रशीद, चाबी आदि से भरा थैला लूटकर फरार हो गये थे। दिनांक 23.05.2016 को उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त मधुर सिंह, संदीप उर्फ दीपू व अंकुर को लूटी गई धनराधि में से 06 लाख रुपये सहित गिरफतार कर जेल भेजा गया था तथा अभियुक्त राज कमाण्डो, मोहित व जितेन्द्र फरार हो गये थे। अभियुक्त राज कमाण्डो एक शातिर किस्म का अपराधी है जो उक्त लूट की घटना में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफतारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर द्वारा 5,000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 16-06-2016 को स्वाट टीम एवं थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा संयुक्त पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर राज कमाण्डो एवं उसके साथी अंकित अत्री को जंक्शन ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई धनराशि एवं अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए। अभियुक्त राज कमाण्डो के विरूद्ध जनपद अलीगढ़, बुलन्दशहर के विभिन्न थानों पर लूट, गैंगेस्टर एक्ट आम्र्स एक्ट आदि
के एक दर्जन अभियोग एवं अभियुक्त अंकित अत्री के विरूद्ध लूट आदि के दो अभियोग पंजीकृत हैं। इस संबंध में थाना खुर्जानगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राज कमाण्डो उर्फ रूपी उर्फ रूपेश पुत्र दरयाव सिंह निवासी फतेहगढी थाना खैर जनपद अलीगढ।
2-अंकित अत्री पुत्र किरनपाल निवासी ग्राम भवोकरा थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर
बरामदगी
1-लूट के 15,000 रूपये
2-01 तमंचा 315 बोर मय 04 जीवित कारतूस।
3-01 चाकू