नई दिल्ली: देश की राजधानी में अब लोगों को ऑटो में सफर करने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि ऑटो के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी। ऑटो के किराए में यह वृद्धि 1.5 रुपए प्रति किलोमीटर अधिक देना होगा। इस फैसले का ऐलान दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने किया है। दिल्ली की कैबिनेट ने में आज यह फैसला लिया गया जिसमे ऑटो रिक्शा के किराए में बढोतरी को हरी झंडी दे दी गई।
किराए में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 8 रुपए प्रति किलोमीटर के बाद 9.5 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि ऑटो रिक्शे के नए किराए के तहत पहले दो किलोमीटर तक यात्री को सिर्फ 25 रुपए देना होगा, लेकिन इसके बाद उसे प्रति किलोमीटर 9.5 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा। बता दें कि पहले दो किलोमीटर की सीमा 1.5 किलोमीटर थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2 किलोमीटर कर दिया गया है। हालांकि बढ़ा हुआ किराया कब से लागू होगा इसका ऐलान नहीं किया गया है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि बढ़ा हुआ किराया कब से लागू होगा इसका नोटिफिकेशन सरकार की ओर से जल्द किया जाएगा। नए किराए के तहत अब ऑटो का वेटिंग टाइम 50 पैसे प्रति मिनट से बढ़ाकर 75 पैसे प्रति मिनट कर दिया गया है। इससे पहले वेटिंग चार्ज सिर्फ तभी लागू होता था जब 15 मिनट से अधिक समय तक ऑटो को इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब इस सीमा को खत्म कर दिया गया है। हालांकि वेटिंग चार्ज तभी लागू होगा जब ऑटो पुरी तरह से जाम में फंस गया हो या फिर ट्रैफिक काफी धीरे चल रहा हो और ऑटो की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रति घंटा हो। रात्रि शुल्क और सामान के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसे पहले की दर पर बरकरार रखा गया है।source: oneindia