नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस रिपोर्ट में जो आंकड़े दिए गए हैं वह जमाखोरी से जुड़े हैं। रिपोर्ट बताती है कि लोग बैंकों से पैसा निकाल तो रहे हैं लेकिन उसे खर्च नहीं कर रहे हैं यानि देश में जमाखोरी बढ़ रही है।
रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि लोगों को आभास हो रहा है कि उनका पैसा अब बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है और वह पैसा अपने घर में रखना ज्यादा मुनासिब समझ रहे हैं। रिजर्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि देशभर में एटीएम को भरने के लिए रिजर्व बैंक अपनी नोट छापने की प्रेसों में छपाई का काम तेजी से बढ़ा चुका है। आरबीआई द्वारा जारी डेटा पर नजर डालें तो 20 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में बैंकों से 16,340 करोड़ रुपये निकाले गए। अप्रैल के पहले तीन हफ्तों में कुल 59,520 करोड़ रुपये निकाले गए। जनवरी-मार्च तिमाही में कुल 1.4 लाख करोड़ रुपये निकाले गए जो 2016 की इसी तिमाही से 27 प्रतिशत ज्यादा हैं। उल्लेखनीय है कि इसी माह कई राज्यों के एटीएम में कैश की किल्लत की खबर सामने आई थी। UPUK Live