16.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

IND vs AUS: तीसरे टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, 1-1 से सीरीज बराबर

खेल समाचार

टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 168 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। मैच में रोहित शर्मा (23) और शिखर धवन (41) ने जोरदार शुरुआत दी थी, जिसका फायदा कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) ने उठाते हुए जीत दिला दी। बता दें कि ब्रिसबेन में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की थी, जबकि मेलबर्न में खेला गया दूसरा टी-20 बारिश की वजह से नहीं हो सका था।

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने जोरदार शुरुआत दी। शिखर शुरुआत में संघर्ष करते नजर आए, लेकिन रोहित शर्मा के अच्छे शॉट की वजह से उनपर से दबाव हट गया। इसके बाद दोनों ने आक्रामक बैटिंग शुरू की और 4.4 ओवर में टीम इंडिया के पचास रन पूरे हो गए। शिखर धवन हालांकि थोड़ा अनलकी रहे और 41 रन के निजी स्कोर पर मिशेल स्टार्क की गेंद पर LBW होकर पविलियन लौट गए। उन्होंने 22 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के लगाए।

शिखर धवन के आउट होने के कुछ ही देर बाद रोहित बदलाव के रूप में गेंदबाजी में लगाए गए एडम जम्पा की गेंद पर शॉट चूके और बोल्ड हो गए। उनका विकेट 7वें ओवर में गिरा। रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 1 चौका और दो छक्के लगाते हुए 23 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद लोकेश राहुल और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर भारत को 100 रनों के पार पहुंचाया।

हालांकि, कुछ ही देर बाद 108 रनों के टीम स्कोर पर पहले लोकेश राहुल आउट हुए और फिर ऋषभ पंत। राहुल को 14 रन के निजी स्कोर पर मैक्सवेल ने चलता किया तो पंत को पहली ही गेंद पर एंड्र्यू टाई ने आउट किया। नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कप्तान विराट का शानदार साथ दिया और कोई भी झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों ने नाबाद 60 रनों की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। कंगारू टीम के लिए मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, ग्लने मैक्सवेल और एंड्र्यू टाई ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने संयम भरी बल्लेबाजी के दम पर भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट (33) और कप्तान आरोन फिंच (28) ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर मेजबान टीम को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन फिंच का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी कमजोर हो गई। कुलदीप यादव ने क्रुणाल पंड्या के हाथों फिंच को कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More