भारत ने एक विकेट नुकसान पर 21 ओवर में 102 रन बना लिए है। धवन(38), पुजारा (26) क्रीज पर खेल रहे है। राहुल (36) रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हुए।
क्रिस वोक्स को एक ओवर में आउट करने के बाद आदिल रशीद और स्टुअर्ट ब्रॉड को लगातार ओवरों में आउट कर इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दीं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी पांड्या ने ही स्लिप में कैच कराया। इसी के साथ टेस्ट करियर में ये पहली बार है जब पंड्या ने एक पारी में 5 विकेट लिए। वही इशांत शर्मा को 2 और बुमराह को 2 और मोहम्मद शमी को एक विकेट मिले।
इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बटलर (39) ने बनाये। इसके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज भारत के सामने नहीं टिक पाया। एलिस्टर कुक(29), जेनिंग्स (20), ओली पोप (10), रुट (16),स्टोक्स (10),जॉनी (15), आदिल (5), क्रिस वॉक्स (8), ब्रॉड (0), बटलर (39), रन बनाकर आउट हुए।
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने छह विकेट पर 307 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया। दूसरे दिन भारत की खराब शुरुआत हुई और मात्र 22 रन बनाकर चार विकेट खो दिए। दूसरे दिन गिरे चार विकेटों में से स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने दो-दो बांटे। पहले दिन 87 ओवर का खेल हुआ था, दूसरे दिन टीम 7.5 ओवर और खेल पाई और 94.5 ओवर में 329 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने तीन-तीन विकेट लिए।
पहले दिन अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए थे। 60/0 के बाद 82 रन पर तीन विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही टीम को अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने उबारा। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान रहाणे ने अपना 13वां अर्धशतक लगाया। उन्हें 81 रन के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया।
इस सीरीज में यह भारत की ओर से पहली शतकीय साझेदारी रही। रहाणे ने 81 टेस्ट पारियों में 3000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने गुंडप्पा विश्वनाथ की बराबरी कर ली। विश्वनाथ ने भी अपने टेस्ट करियर में 3000 रन 81 पारी में पूरे किए थे।