भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला साउथैम्पटन के द रोज बाउल मैदान पर खेला गया। दूसरे दिन भारतीय टीम इंग्लैंड के ऊपर 27 रन क बढ़त बनाकर ऑल आउट हुए। भारत की तरफ सर्वाधिक रन पुजारा 132`नाबाद रहे। भारत ने 84.5 ओवर में 273 रन बनाये।
भारत की तरफ से बुमराह (6), इशांत (7), विराट (46), पंथ (0), हार्दिक (4), रहाणे (11), धवन (23), राहुल (19), शमी (0), अश्विन (0) रन बनाकर आउट हुए। राहुल और धवन, बहुमराह स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार बने। वही शमी, अश्विन, हार्दिक, पंथ को मोइन अली ने आउट किया। इसके अलावा विराट को सैम कुरेन और रहाणे को स्टोक्स ने आउट किया।