भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सिरीज का आखिरी और निर्णायक मैच ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए सभी औपचारिकताओं पूरी कर ली गई हैं और टॉस का फैसला भी हो गया है. T20 सिरीज के इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत लिया है.
इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मेजबान इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. इस मुकाबले में अब भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. बता दें कि इस सिरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं, जबकि इस मैच से सिरीज की जीत का निर्णय होगा.
भारतीय टीम की नजरें जहां इंग्लैंड को सस्ते में आउट करने की होंगी तो वहीं इंग्लैंड बड़ा टोटल स्कोरबोर्ड पर लगाना चाहेगी. आपकी जानकारी के लिए इस मुकाबले में स्पिनर दीपक चाहर को डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला है. दीपक को चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह खिलाया गया है.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस जॉर्डन, जेसन रॉय, डेविड विल्ले, लिआम प्लंकेट, आदिल रशीद.
#TeamIndia Captain @imVkohli wins the toss and elects to bowl first against England.#ENGvIND pic.twitter.com/wPDQphNsy4
— BCCI (@BCCI) July 8, 2018
3rd IT20. Toss won by India, who chose to field https://t.co/V0C3P0QpCu #ENGvIND
— ICC Live Scores (@ICCLive) July 8, 2018