पहला मैच जीतकर अपने न्यूजीलैंड अभियान की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में भी शानदार जीत मिली है। भारत ने यह मैच 90 रनों से जीतकर देशवासियों को 26 जनवरी पर जीत का तोहफा दिया है। इसके साथ ही सीरीज में भारत की बढ़त 2-0 हो गई है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम केवल 40.2 ओवर में 234 रन बनाकर आउट हो गई। एक बार फिर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।
भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया।हालांकि न्यूजीलैंड की भी थोड़ी तारीफ करनी होगी कि उसने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को शतक लगाने का मौका नहीं दिया। धवन को 66 रनों (67 गेंद) के स्कोर पर बोल्ट ने विकेट के पीछे कैच आउट कराकर कीवियों को पहली सफलता दिलाई। जबकि रोहित शर्मा (87रन, 96 गेंद, 3 छक्के) तब फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हो गए जब वे तेजी के साथ अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। रोहित को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया है। उसके बाद कप्तान विराट कोहली और अंबाती रायडू ने पारी को आगे बढ़ाते हुए कुछ शानदार शॉट्स लगाए। तेजी से अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे कोहली बोल्ट की एक बाउंसर को पुल करने के प्रयास में लपके गए। उन्होंने 45 गेंदों में 43 रन की पारी खेली।