पुणे: श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. भारत ने अपनी टीम में तीन बदलाव करके कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और शिवम दुबे की जगह युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और मनीष पांडे को अंतिम एकादश में रखा है.
टीम इंडिया को शानदार शुरुआत देते हुए शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. 36 गेंद पर 52 रन बनाकर धवन आउट हो गये. उनके बाद संजू सैमसन ने आते ही छक्के से शुरुआत की लेकिन वह दूसरे ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये.