भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। भारत ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 308 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर भारत अब भी मेहमान टीम से तीन रन पीछे है। इस वक्त रिषभ पंत नाबाद 85 रन और अजिंक्य रहाणे 75 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों खिलाड़ियो के बीच पांचवें विकेट के लिए नाबाद 146 रन की साझेदारी हुई। मैच के दूसरे दिन रहाणे और रिषभ पूरी तरह से कैरेबियाई गेंदबाजों पर हावी दिखे। हालांकि भारत के ओपनर बल्लेबाज राहुल पहली पारी में पूरी तरह से फेल रहे वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज पुजारा व कप्तान कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने रोस्टन चेज के शतक के दम पर पहली पारी में 311 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने 106 रन की पारी खेली थी। वहीं भारत की तरफ से पहली पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 6 विकेट झटके।
पृथ्वी, रहाणे व रिषभ पंत का अर्धशतक
भारत को पहला झटका जेसन होल्डर ने दिया, वेस्टइंडीज के कप्तान ने केएल राहुल को 4 रन पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद स्पिनर जोमेल वारिकन ने पृथ्वी शॉ को हेटमायर के हाथों कैच आउट करवा भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। उन्होंने 53 गेंदों पर 70 रन की तेज पारी खेली। तेज गेंदबाज गैब्रियल ने चेतेश्वर पुजारा को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कर टीम इंडिया का तीसरा विकेट लिया। पुजारा ने 10 रन बनाए। इंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को 45 रन पर LBW आउट कर भारत को सबसे बड़ा झटका दिया।
मैच के दूसरे दिन भारत के चार विकेट गिरे। वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर को दो जबकि गैब्रियाल और वारिकन को एक-एक सफलता मिली।