देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन एवं डी.आई.जी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुष्पक ज्योति ने परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण कर 15 अगस्त 2015 में मुख्य समारोह में तैयारियों का जायजा लिया।सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा में लगे अधिकारियों को चप्पे-2 पर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्थ रखने के निर्देश दिये। उन्होने कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों का निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गये वे अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।
उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने यह भी अवगत कराया कि संशोधित कार्यक्रम अनुसार अब परेड ग्राउण्ड में परेड का पंक्तिबद्ध होना 09:35 बजे, परेड कमाण्डर द्वारा परेड का भार ग्रहण करना 09:40 बजे,मा0 मुख्यमंत्री जी का परेड ग्राउण्ड पर आगमन 09:58 बजे, मा0 मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहरण 10ः00 बजे, सेना के बैण्ड द्वारा प्रस्तुतिकरण 10:02 बजे, मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्बोधन 10:22 बजे, मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पुरस्कार वितरण 10:42 बजे, मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों से भेंट 10:47 बजे की जाएगी। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि मौसम खराब होने पर कुछ कार्यक्रमों में संशोधन भी किया जा सकता है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड रिर्हसल का भी जायजा लिया।
स्वतत्रता दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व प्रताप सिंह शाह ने कलैक्टैªट सभागार में कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हे दिये गये दायित्वों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करें। उन्होने अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम को निर्देश दियें है कि गांधी पार्क सहित शहर के चैराहों तथा अन्य स्थानों पर लगी महानविभूतियों की प्रतिमाओं की साफ सफाई करा दें। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि परेड में शामिल होने वाले छात्र/छात्राओं हेतु मिष्ठान वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि 14 अगस्त को होने वाली क्रास कंट्री दौड़ के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात से समन्वय प्रतियोगिता का संचालन करने के निर्देश दिये। उन्होने जल संस्थान को क्रास कन्ट्री के तथा 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम के दौरान डाक्टर की टीम सहित एम्बुलेंस व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिये।