नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने विश्व स्वास्थ्य एसेंबली के अध्यक्ष के नाते 68वें सत्र की कार्यवाहियों का सफलतापूर्वक संचालन किया। भारत को 19 वर्षों के अंतराल के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन की सर्वोच्च निर्णायक संस्था विश्व स्वास्थ्य एसेंबली की अध्यक्षता मिली है। 68वीं विश्व स्वाश्थ्य एसेंबली की बैठक जेनेवा में 18-26 मई 2015 को हुई।
68वीं विश्व स्वास्थ्य एसेंबली में ऐंटी-माइक्रोबायल प्रतिरोध (एएमआर) पर वैश्विक कार्य योजना अपनाई गई। यह कार्य योजना विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा सदस्य देशों द्वारा एएमआर के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए विशेष कार्रवाई और समय सीमा के साथ ब्लू प्रिंट तैयार करती है। संयुक्त राष्ट्र महासभा, 2016 योजना के व्यापक कार्यान्वयन के लिए एएमआर पर एक उच्च स्तरीय बैठक करेगी। 68वीं विश्व स्वास्थ्य एसेंबली के अन्य् परिणामों में वायु प्रदूषण के दुषप्रभाव विषय को विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य एजेंडे में लाना, वैश्विक रणनीति को लागू करने की समय सीमा में विस्तार तथा जनस्वास्थ्य नवाचार और बौद्धिक संपदा (जीएसपीओए) पर कार्य योजना शामिल है। एसेंबली ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपात प्रतिउत्तर क्षमताओं को मजबूत बनाने के लिए महानिदेशक की कार्य योजना को स्वीकृति दी। एसेंबली ने 2016-17 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यक्रम बजट में 8 प्रतिशत की वृद्धि की मंजूरी दी।
भारत ने एएमआर पर प्रस्ताव को सहमति से पारित कराने में रचनात्मक भूमिका निभाई तथा जीएसपीओए पर प्रस्ताव का सह-प्रायोजक बना। भारत ने अपनी अध्यक्षता के अवसर का लाभ उठाते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई आपात निधि में 2.1 मिलियन डॉलर स्वेच्छा से देने की घोषणा की। यह निधि विकास एवं अनुसंधान परियोजना को लागू करने तथा एसएसएफएफसी मेडिकल उत्पादों पर सदस्य देश व्यवस्था के लिए है।
68वीं विश्व स्वास्थ्य एसेंबली के अध्यक्ष के नाते श्री जे पी नड्डा तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक डॉ. मार्गेट चान ने संयुक्त रूप से 19 मई, 2015 को “सभी के लिए योग, स्वास्थ्य के लिए योग” विषय पर फोटो प्रदर्शनी का उद्धाटन किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पिछले वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के बाद यह योग पर प्रमुख कार्यक्रम और जेनेवा में इस वर्ष 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पूर्व प्रदर्शन था।
विश्व स्वास्थ्य एसेंबली की बैठक से अलग श्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रमंडल स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक, 8वें गुट निरपेक्ष आंदोलन (नैम) के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक तथा ब्रिक्स स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व किया। श्री नड्डा में चीन, ब्रिटेन, अमेरिका, स्वीडन, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, तिमोर-लेस्ते तथा तुर्कमेनिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रियों से द्विपक्षीय बातचीत भी की।