ढाका: एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने जा रहा है राउंड रॉबिन लीग के इस मुकाबले में वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे रोमांचक प्रतिद्वंद्विता बार एक
फिर देखने को मिलेगी और साथ ही सभी की नजरें दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर भी टिकी होंगी, साथ ही इस मैच में दोनों टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैम्पियनशिप के पहले दौर में अगले महीने वाले मैच के रोमांच की झलक भी दिखेगी। (मैच शाम सात बजे शुरू होगा)
अभी तक की भारत VS पाकिस्तान मुकाबला:
1. एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 11 मैच खेले गए हैं और इन में दोनों ही टीमें 5-5 मैच जीतकर बराबरी पर रही हैं। वर्ष 1997 में खेला गया एक मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। यानी कि दोनों टीमों में टक्कर कड़ी है।
2. भारत और पाकिस्तान के बीच आज तक कभी भी एशिया कप का फाइनल नहीं खेला गया है।
3. यह एशिया कप का 16वां सीजन है और भारत अब तक कुल 8 बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है हलांकि भारत को जीत 5 बार हासिल हुई है। आपको जान कर हैरत होगी की इन पांचों बार ही भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया है।
4. दूसरी तरफ पाकिस्तान केवल चार बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है और उसने दो बार वर्ष 2000 और वर्ष 2012 में जीत हासिल की है।
5. वर्ष 1993 में पाकिस्तान को एशिया कप होस्ट करना था लेकिन भारत-पाक रिश्तों में कड़वाहट के चलते इसे रद्द कर दिया गया था।
6. 1991 में जब एशिया कप भारत में आयोजित किया गया था तब पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। बताया जाता है कि पाकिस्तान टीम डर के कारण भारत खेलने नहीं आई थी।
7. 1984 में खेला गया पहला एशिया कप भारत ने जीता था। यह पहला ऐसा टूर्नामेंट था जिसमें फाइनल ही नहीं खेला गया था। भारत को पॉइंट के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया था।