नई दिल्ली: भारत और पोलैंड ने 5 बिलियन डॉलर का महत्वाकांक्षी व्यापार लक्ष्य तय किया है। 15 जून, को वारसा में आयोजित आर्थिक सहयोग पर द्विपक्षीय संयुक्त आयोग के चौथे सत्र में यह लक्ष्य तय किया गया। औद्योगिक नीति तथा संवर्द्धन विभाग के सचिव श्री अमिताभ कांत तथा पोलैंड के आर्थिक मामलों के मंत्री श्री जर्जी पिट्रीविच की सह-अध्यक्षता वाले आयोग ने निवेश बढा़ने तथा कारोबार 2014 के 2.3 बिलियन डॉलर स्तर से बढ़ाकर 2018 तक 5 बिलियन डॉलर करने के लिए कदमों की पहचान के लिए खांका तैयार किया। प्रारम्भिक सत्र में विदेश मंत्री श्री पिट्रीविच ने कहा कि जनवरी 2015 में पोलैंड के उप प्रधानमंत्री श्री पी की भारत यात्रा तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उनकी मुलाकात से दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के प्रयास को बल मिला है।
श्री अमिताभ कांत ने पोलैंड के निवेशकों को मेक इन इंडिया तथा स्मार्ट सिटी जैसे कार्यक्रमों पर विचार करने तथा भारत में निवेश के सुधरे हुए माहौल का लाभ उठाने के लिए का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि नियमों को सरल बनाकर तथा रक्षा संरचना तथा रेलवे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमाओं को बढ़ाकर भारत विश्व की खुली अर्थव्यवस्था हो गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत सरकार ने विदेशी निवेशकों के लिए माहौल सहज बना दिया है।