नई दिल्ली: भारत और वियतनाम ने 2015-2020 के लिए रक्षा सहयोग पर संयुक्त विजन वक्तव्य पर हस्ताक्षर किया है। वक्तव्य में पर श्री मनोहर पर्रिकर तथा वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फूंग क्वांग थान ने नई दिल्ली शिष्ट मंडल स्तर की बातचीत के अंत में हस्ताक्षर किए।
दोनों रक्षामंत्रियों की उपस्थिति में दोनों देशों के तटरक्षकों के बीच सहयोग पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। वियतनाम के रक्षामंत्री श्री पर्रिकर के आमंत्रण पर भारत की तीन दिन की सरकारी यात्रा पर हैं। शिष्टमंडल स्तरीय बातचीत में दोनो पक्षों ने समुद्री सुरक्षा सहित रक्षा सहयोग के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। दोनों देशों ने पारस्परिक लाभ के लिए चालू रक्षा सहयोग कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।