नई दिल्लीः अंतिम परिणाम सारांश : 8 अगस्त, 2016 *
निशानेबाजी :
अभिनव बिंद्रा : 10 मीटर पुरूष एयर राइफल में चौथे स्थान पर रहे।
फाइनल में एक समय वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे लेकिन उस समय चार निशानेबाज बचे थे। जिसके बाद उन्हें फाइनल में बने रहने के लिए शूटऑफ के लिए जाना पड़ा। वे शूटऑफ में हार गए और अपने पांचवें ओलम्पिक में चौथे स्थान पर रहे। बिंद्रा अकेले भारतीय हैं, जिन्होंने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
इससे पहले बिंद्रा ने सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया।
2012 में कांस्य पदक पाने वाले गगन नारंग 23वें स्थान पर रहे और फाइनल में प्रवेश पाने से चूक गए।
गगन नारंग: 10 मीटर पुरूष एयर राइफल में 23वें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाने से चूक गए।
मानवजीत संधू : पहले दिन 23-23–22 निशाने लगाये। दूसरे दिन 25-22 निशाना लगाकर 16वें स्थान पर रहे और फाइनल में पहुंचने में असफल रहे।
किनान चेनाई : पहले दिन 22-23-22 निशाने लगाये, दूसरे दिन 24-23 निशाना लगाकर 19वें स्थान पर रहे और फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए।
तीरंदाजी :
लक्ष्मी रानी माझी – एलेक्जेंडरा लोंगोवा (स्लोवाकिया) से 1-7 से हारी।
हॉकी – पुरूष :
भारतीय टीम पूल बी में अपने दूसरे मैच में जर्मनी से बहुत कम अंतर पर 1-2 से हार गई।
· जर्मनी के निकलस वेलेन ने 18वें मिनट में गोल किया।
· भारत के रूपिन्दर पाल सिंह ने उसी क्वार्टर में 23वें मिनट में पैनेल्टी कार्नर दागकर स्कोर 1-1 कर दिया।
· जर्मनी के क्रिस्टोफर रूहर ने मैच समाप्त होने के 3 सेकेंड शेष रहने पर 60वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 पर ला दिया।
यह भारत का दूसरा मैच था। पहले मैच में उसने आयरलैंड को हराया था।
हॉकी-महिला:
भारत अपने दूसरे पूल मैच में ब्रिटेन से 0-3 से हार गया। पहले पूल मैच में जापान के साथ मैच 2-2 पर ड्रॉ रहने के बाद यह उसकी पहली हार है।
तैराकी
शिवानी कटारिया – 200 मीटर महिला फ्री-स्टाइल में 2:09.30 सेकेंड में हिट कर दूसरे स्थान पर रही, लेकिन सेमीफाइनल में स्थान बना पाने में असफल रही।
साजन प्रकाश – 200 मीटर बटरफ्लाई में 1:59.37 सेकेंड में हिट कर चौथे स्थान पर रहे, लेकिन सेमीफाइनल में स्थान बनाने से चूके।
4 comments