दूसरे वनडे में श्रीलंका ने भारत के सामने 276 रनों का टारगेट रखा था जिसे भारत ने अचीव कर सीरीज भी अपने नाम कर लिया। तीन मैचों के वनडे में भारत 2-0 से बढ़त बना लिया है. अब सीरीज उसे जीतने से कोई नहीं रोक सकता.
वनडे में मिले श्रीलंका से टारगेट को पूरा करने में भारत के बल्लेबाज दीपक चाहर व सूर्य कुमार यादव का सबसे बड़ा योगदान रहा. दीपक ने नाबाद 69 रन बनाए तो सूर्य कुमार ने 53 रनों की पारी खेली. मनीष पांडेय ने 37 और कुणाल पांड्या ने 35 रन जोड़े. दीपक की वनडे में पहला अर्धशतक था.
इसके पहले श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और चरिथ असलंका की फिफ्टी की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए। अविष्का ने 50 रन और असलंका ने 65 रन की पारी खेली। चमिका करुणारत्ने 33 बॉल पर 44 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली। भारत के लिए युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल बॉलर रहे। उन्होंने 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा दीपक चाहर को 2 विकेट मिला।