नई दिल्ली: कर्नाटक के सुनील आर के नाबाद ताबड़तोड़ शतक की बदौलत भारतीय टीम ने नेत्रहीन टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज को 142 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सुनील ने 49 गेंदों पर 21 चैकों की बदौलत नाबाद 113 रन बनाए। वहीं, सलामी बल्लेबाज दीपक मलिक ने 46 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए थे। 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से डेनियल डिबोया सीम ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान अजय कुमार रेîóी, दीपक मलिक और वेंकटेश ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। दीपक मलिक और अनिश बेग की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई और केवल 5 ओवरों में स्कोर 50 के पार ले गए। छठे ओवर में अनिश 25 रन बनाकर 57 के कुल स्कोर पर केविन एंड्रयू गडलस की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद डूना वेंकटेश 11 रन बनाकर 85 के कुल स्कोर पर हिट विकेट हो गए। इसके बाद मैदान पर उतरते ही सुनील ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और स्कोर 300 के पार ले गए। दूसरी तरफ गणेश ने भी सुनील का अच्छा साथ निभाया लेकिन 23 रन बनाकर 274 के स्कोर पर रन आउट हो गए। गणेश पांचवे विकेट के रूप में रन आउट हुए। लेकिन तब तक सुनील ने नाबाद 113 रन बनाकर टीम का कुल स्कोर 20 ओवर में 305 कर दिया।
2 comments