फ़्लोरिडा: अमरीका के फ़्लोरिडा शहर में खेेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को एक रन से हरा दिया। भारत को जीत के लिए 246 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 244 रन ही बना सकी. भारत के लिए केएल राहुल ने नाबाद 110 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 62 रन की पारी खेली।
भारत को आख़िरी ओवर में आठ रन बनाने थे लेकिन भारतीय टीम छह रन ही बना सकी। आख़िरी गेंद पर स्ट्राइक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास थी और उन्हें भारत को जीत दिलाने के लिए दो रन बनाने थे, लेकिन वो ड्वेन ब्रावो का शिकार बन गए। धोनी ने 43 बनाए।
इससे पहले एविन लुईस के 100 रनों की मदद से वेस्ट इंडीज ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। वेस्ट इंडीज के लिए चार्ल्स ने 79 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी की बात करें तो वेस्ट इंडीज के लिए ब्रावो ने दो विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल और किरोन पोलार्ड को एक-एक विकेट मिला। वहीं भारत के लिए रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बूमराह ने दो-दो विकेट लिए।
सिरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।