नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ अपने सदस्य इकाइयों के साथ रविवार को ओलंपिक दिवस मनाया। प्रच्चंस के पियरे डि क्यूबर्टिन ने 125 साल पहले 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का गठन किया था और इस खेलों को शुरू किया था। ओलंपिक दिवस समारोह में भारत के इकलौते व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, आईओए के महासचिव राजीव मेहता और आईओए मरनद सदस्य रंधीर सिंह ने इस समारोह में हिस्सा लिया। हर साल ओलंपिक दिवस के दिन ओलंपिक समिति और संघ, अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल महासंघों, ओलंपिक खेलों और युवा ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति स्वस्थ और सव्रिच्च्य जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए खेल गतिविधियों से जुडे कार्यव्रच्च्म का आयोजन करते है। ओलंपिक दिवस समारोह में खेल मंत्री किरण रिजीजू भी शामिल हुए। रिजीजू ने लोगों से अच्छे स्वास्थ्य के लिए सव्रिच्च्य रहने का आग्रह किया और एथलीटों को स्वच्छ खेलों के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए याद दिलाया।