14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या में निरंतर गिरावट जारी; 197 दिनों के बाद मरीजों की संख्‍या 2.14 लाख हुई

देश-विदेशसेहत

भारत ने कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या घटकर आज 2.14 लाख (2,14,507) हो गई है। अब तक के कुल संक्रमित मामलों की तुलना में फिलहाल संक्रमित मरीजों की संख्‍या घटकर 2.04 प्रतिशत हो गई है, जो 197 दिनों के बाद सबसे कम है। 30 जून, 2020 को कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,15,125 थी।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या में 2,051 मामले कम हुए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001XMGH.jpg

भारत में प्रतिदिन कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में 16,000 से भी कम (15,968) नए मामले जुड़े। दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में, 17,817 मरीज स्‍वस्‍थ हुए। अधिक संख्‍या में नए मरीजों के स्‍वस्‍थ होने से संक्रमित मरीजों की संख्‍या में निरंतर गिरावट सुनिश्चित हुई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002Z6D0.jpg

कोरोना से स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की कुल संख्‍या 10,129,111 हुई, जो संक्रमण से मुक्‍त होने की 96.51 प्रतिशत दर का सूचक है। कोरोना से स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों तथा फिलहाल संक्रमित मरीजों की संख्‍या के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है, जो 99,14,604 है।

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से स्‍वस्‍थ होने वाले नए मरीजों की संख्‍या का  81.83 प्रतिशत हिस्‍सा पाया गया है।

केरल में एक दिन में अधिकतम 4,270 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 3,282 नए मरीज स्‍वस्‍थ हुए, जबकि छत्तीसगढ़ में एक दिन में 1,207 मरीज स्‍वस्‍थ हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003PHO6.jpg

7 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के 74.82 प्रतिशत नए मामले पाए गए हैं।

पिछले 24 घंटे में केरल में प्रतिदिन अधिकतम 5,507 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद महाराष्‍ट्र में 2,936 नए मामले पाए गए, जबकि कर्नाटक में कल 751 नए मामलों की पुष्टि हुई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004C7FS.jpg

पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली कुल 202 मौतों के 70.30 प्रतिशत मामले 7 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं।

महाराष्‍ट्र में 50 मरीजों की मृत्‍यु हुई। इसके बाद 25 तथा 18 नई मौतों के साथ क्रमश: केरल और पश्चिम बंगाल का स्‍थान है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005FJ6H.jpg

कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू होने वाला है। लोगों की भागीदारी (जनभागीदारी) के सिद्धांतों से प्रेरित इस व्‍यापक देशव्यापी अभियान में चुनावों (बूथ रणनीति) और यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) से प्राप्‍त अनुभव के इस्‍तेमाल के साथ-साथ मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं, विशेषकर राष्ट्रीय कार्यक्रमों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, वैज्ञानिक और नियामक मानदंडों, अन्य मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और  प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित एक व्यवस्थित और सुचारू कार्यान्वयन से समझौता नहीं करना भी शामिल हैं।

कोविड-19 टीकाकरण में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों तथा अग्रणी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी संख्‍या लगभग तीन करोड़ है, इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को तथा मरीजों के सम्‍पर्क में आए 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो लगभग 27 करोड़ हैं।

प्रौद्योगिकी संरचना के अध्ययन से टीकाकरण अभियान का व्‍यवस्थित तथा सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित होगा।

ब्रिटेन में पाए गए नए प्रकार के जीनोम से संक्रमित लोगों की कुल संख्या आज 102 हो गई हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More