कोलंबो: मोहित जांगड़ा (72 रनों पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत अंडर-19 टीम ने श्रीलंका अंडर-19 टीम को पहले युवा टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन शुक्रवार को पारी और 21 रनों से हराकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने पहली पारी में 589 रन का विशाल स्कोर बनाया था। पहली पारी में भारत से 345 रनों से पिछड़ने के बाद श्रीलंकाई टीम ने गुरुवार को 3 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे और अंतिम दिन उसकी दूसरी पारी 95.2 ओवरों में 324 रनों पर समाप्त हुई। श्रीलंका की दूसरी पारी में निशान मदुष्का के 104 रनों के बाद नुवानीदू फर्नांडो ने 78, संदुन मेंडिस ने 37 और पासिंदु सूरियाबंडारा ने 36 रन बनाए।
जांगड़ा ने 18 ओवरों में 72 रन देकर 5 विकेट हासिल किए जबकि आयुष बदौनी को 57 रनों पर 2 विकेट मिले। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी 1 विकेट हासिल किया। (वार्ता)