23 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रवासी भारतीयो का भारत विकास प्रतिष्ठान

India Development Foundation of Overseas Indians
देश-विदेश

नई दिल्ली: प्रवासी भारतीयों के भारत विकास प्रतिष्ठान(आईडीएफ-ओआई) की स्थापना केंद्र सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयो द्वारा भारत के सामाजिक और विकास परियोजनाओ में जनउपयोगी सहयोग को सुगम बनाने हेतु गैरलाभकारी न्यास के रूप में की गई है। आईडीएफ-ओआई की अध्यक्षता कल केंद्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमास्वराज ने की।

वर्तमान में आईडीएफ-ओआई केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं स्वच्छ भारत अभियान और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगाअभियान और राज्य सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयो के लिए वित्तीय सहायता हेतु चिन्हित किए किएपरियोजनाओ में सहयोग प्रदान कर रहा है।

 आईडीएफ-ओआई राज्य सरकारो के साथ स्वच्छता, शिक्षा, पेयजल, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में कार्यकर रहा है। प्रवासी भारतीय व्यक्तिगत रूप से,व्यक्तिगतों के समूह या संबधित भारतीय संस्थाओ द्वारा भीसहयोग कर सकते हैं।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2017 के पूर्ण सत्र में “भारतीय प्रवासी-भारत की विकास गाथा के उत्प्रेरक” कीअध्यक्षता केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री एम जे अकबर ने की। सत्र में आईडीएफ-ओआई द्वारा प्रवासी भारतीयोके सामाजिक और विकास प्रयासो में प्रभावी रूप से सहयोग करने और जुडने पर विचार विमर्श किया गया।उन्होंने आईडीएफ-ओआई के साथ कार्य करने में रूचि व्यक्त की और परियोजना क्रियान्यवन और बजटउपयोग में विश्वसनीयता की आवश्यकता जैसे उत्तरदायित्व, कार्यक्षमता और पारदर्शिता की आवश्यकता परबल दिया।

सत्र की समाप्ति पर आईडीएफ-ओआई को प्रवासी भारतीयो से सहयोग भी प्राप्त हुआ

आनलाइन सहयोग के लिए https://idfoi.nic.in/contribute.aspx लिंक देखे।

आईडीएफ-ओआई को ट्विटर पर फॉलो करें-  @ GivingtoIndia

आईडीएफ-ओआई का फेसबुक लिंक- fb.com/idfoi

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More